Kohli is presently ranked number two in the ICC Test Rankings. If the 29-year-old batsman from Delhi, who has been in a phenomenal form across all formats, continues his sensational form then he might even surpass his Australian counterpart Steve Smith and upstage him from the top spot in batsman's rankings. Kohli (903 rating points) is presently 26 points behind Smith (929 points) but leads his third-ranked opposite number Joe Root (855 points) by 48 points.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास टेस्ट में नंबर एक बनने का मौका है. कोहली 903 रेटिंग के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं, जबकि बॉल टैंपरिंग मामले में बैन चल रहे स्टीवन स्मिथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर होने के बावजूद अब भी नंबर एक पर कब्जा किए हुए हैं. आपको बता दें, स्मिथ की टेस्ट रेटिंग 929 है जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. साल 2017 में स्मिथ ने 947 की टेस्ट रेटिंग हासिल की थी. जो सर डॉन ब्रैडमेन (961) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा टेस्ट रेटिंग है. विराट और स्मिथ की रैंकिंग में केवल 26 अंको का अंतर है. कोहली को अगर स्मिथ को पीछे छोड़ना है कि उन्हें पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में कई बड़ी पारियां खेलने होंगी.